Menu
blogid : 8789 postid : 25

रिश्तों को पेपर नैपकिन मत समझो

"निरंतर" की कलम से....
"निरंतर" की कलम से....
  • 30 Posts
  • 77 Comments

रिश्तों को

पेपर नैपकिन मत

समझो

काम में लिए

फिर कूड़ेदान मैं फैंक दिया

रिश्तों को

जेवर भी मत समझो

दिखाने को पहना

अलमारी के लॉकर में

बंद कर दिया

आवश्यकता पडी तो

याद कर लिया नहीं तो

दिमाग के किसी कोने में

बंद कर दिया

रिश्तों को

जूता भी मत समझो

कई दिन नहीं पहनो तो

गंदा ही पड़े रहने दो

पहनना हो तो

पोलिश लगा कर

चमका दिया

काम नहीं आये तो भी

चमका कर रखो

रिश्तों को

सेफ्टी पिन जैसा भी

मत समझो

वैसे कद्र नहीं करो

कपड़ा फट जाए तो

ढूंढते रहो

रिश्तों को नाखून भी

ना समझो

थोड़े खराब लगने लगें तो

काट कर फैंक दिया

रिश्तों को

हीरे की कीमती अंगूठी

समझो

गंदी हो जाए तो

साफ़ कर के फ़ौरन पहन लो

रेशम का कीमती रुमाल

सा समझो

कडवाहट से गंदे होने लगे

तुरंत साफ़ करो

करीने से

सम्हाल कर रखों

अपने बालों सा रखो

बार बार संवारते रहो

खुद के चेहरा सा

खूबसूरत बना कर रखो

रोज़ साफ़ करो ,

प्यार की क्रीम ,

विश्वास का पाऊडर

लगाओ

अच्छे व्यवहार से

उनका मेकअप करो ,

उन्हें और सुन्दर

बनाओ

06-02-2012

111-22-02-12

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply