Menu
blogid : 8789 postid : 39

कौन याद करता है ?

"निरंतर" की कलम से....
"निरंतर" की कलम से....
  • 30 Posts
  • 77 Comments

मेरी कुछ कवितायें
मेरी डायरी में दबी पडी हैं
ठीक वैसे ही जैसे अपने कई
ज़मीन में दफनाये पड़े हैं
कुछ कविताओं की
कुछ लाइनें याद हैं
कुछ के कुछ शब्द
कुछ के केवल शीर्षक
बहुत जोर लगाता हूँ
तो कुछ और याद आने
लगती हैं
कुछ कवितायें ऐसी भी हैं
जो ह्रदय से निकली थी
बड़े मन से लिखी गयीं थी
याद ही नहीं आती
निरंतर सोचता हूँ
ऐसा क्यों होता है ?…
क्यूँ भूल जाता हूँ …
क्या इसलिए कि याद
करना नहीं चाहता
या मैं बदल गया हूँ
जो कभी ह्रदय का
हिस्सा होता था
अब याद भी नहीं आता
इतनी आसानी से
मनुष्य कैसे भूल जाता
ठीक ठीक उत्तर
फिर भी मिलता नहीं
तो अपने से कह देता हूँ
जो आज है
वो ही तो याद रहेगा
जो हो चुका या जा चुका
उसे कोई क्यों याद करेगा ?
किसे याद रहता
किसने किसके लिए
क्या करा ?
वैसे भी उगते सूरज को
सब नमस्कार करते हैं
जो चला गया
उसे कौन याद
करता है ?
02-02-2012
100-10-02-12

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply